ONLINE FRAUD का नया तरीका I जानें कैसे LOAN के नाम पर CRPF जवान को बनाया शिकार और चुराया पर्सनल डाटा

दोस्तो स्वागत है आपका PARAMILITRY HELP WEBSITE में I दोस्तों जैसा कि आपको पता है CYBER FRAUD और BLACKMALING की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है I CYBER FRAUD लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाने के लिए कुछ ना कुछ नया तरीका अपनाते रहते हैं I ये लोग ज्यादातर FORCE PERSON को ही TARGET करने की कोशिश करते हैं और इसका मुख्य REASON है की ये जानते हैं कि FORCE PERSON फ्रॉड के नए तरीकों के बारे में ज्यादा अपडेट नहीं रहते और उनको अपनी JOB बचाने का डर रहता है और वो आगे complain करने मे झिझकते हैं I

दोस्तो CYBER FRAUD SE बचने KA एक ही तरीका है कि इनके बारे में अपडेट रहा जाये और किसी भी UNKNOWN लिंक पर CLICK नहीं KIYA जाये और CYBER FRAUD होने पर तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कि जाये I दोस्तो इसीलिए हम आपको ऐसे FRAUD के बारे में बताना चाहते है जो हाल ही में एक CRPF JAVAAN के साथ हुआ है आप भी IS FRAUD कि TECHANIQUE को जानकर खुद को ऐसे फ्रॉड KA शिकार होने SE बचा सकते हो I


CRPF KA जवान बाबूलाल बंसीवाल जो कि 61 बटालियन के०रि०पु० बल श्रीनगमें तैनात है । दिनांक-26/08/2023 को एक अज्ञात नं. +923425005498 से जवान के पास फोन आया कि जवान को 10,000 / का लोन सेंक्शन हो गया है और जवान के बैंक खाता में भेज दिया गया है, मै जवान NE चेक किया तो रू-4500 / जवान के खाते में आये हुए थे। जवान ने कहा मुझे लोन नही चाहिए तो उसने कहा कि मैं लिंक भेज रहा हॅू लोन की राशि रू- 10,000 / वापस करो, जवान ने कहा कहा मेरे पास सिर्फ 4,500 / ही आये है उसे ही मै वापस कर सकता हूँ और मुझे लोन मत दो।

See also  चक्रधरपुर में पिकअप वैन पलटी, CRPF के 8 जवान घायल : नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे थे जवान

उसने कहा कि 3,800 / अभी वापस करो बाकी बाद में करना, जवान ने उसके भेजे हुए लिंक द्वारा उसका पैसा वापस कर दिया। पैसे के साथ-साथ जवान के फोन से फोटो और कन्टेक्ट नं. भी उसके पास चला गया। बाद में वो 10,000 / अलग से मांगने लगा और कहा कि तुमको मेरी बात माननी ही होगी उसके बाद उसने जवान की फोटो को एक लड़की के साथ एडिट करके जवान के व्हाटसअप पर भेजा और जवान के घर व रिस्तेदारों के सभी मोबाईल नं0 की लिस्ट भेजा और कहा कि इन सभी को ये फोटो भेज दूंगा। जवान डरकर उसके भेजे हुए लिंकों पर पैसा भेजता रहा। वह अलग-अलग नं० से एक दो दिन में फोन करता था और व्हाटसअप पर एडिट फोटो भेजकर जवान को धमकी देकर अपनें भेजे हुए लिंक पर लोन के पैसे मांगता रहा। जवान ने कुल 45,000 / रूपये भेज दिया।

उसके बाद भी वह जवान के कन्टेक्ट नं. पर रोज एक नई फोटो जवान के चेहरे के साथ किसी एक नई नग्न लड़की के साथ यहां तक की जवान के दोस्त के व्हाटसअप से उसकी पत्नी की फोटो जो की दोस्त ने अपने व्हाटसअप पर डी. पी. लगाई है उसको नग्न अवस्था में जवान की फोटो के साथ एडिट कर सभी कन्टेक्ट नं० पर भेजकर पैसे कि मांग करता रहा और और जवान को परेशान करता रहा। जवान ने न तो किसी प्रकार के लोन के लिए अप्लाई किया न ही कहीं से लोन लिया था I

See also  BSF की 52वीं शूटिंग प्रतियोगिता: जबरदस्त मुकाबला, टॉप शूटर करेंगे ताकत का प्रदर्शन

तो दोस्तों इस घटना से हमें यही सीखना चाहिए कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और कोई भी farud होने पर तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराए और किसी को blackmaling के नाम पर पैसा ना दे I Jay Hind दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें I

Leave a Comment

error: Content is protected !!