DEAR FRIENDS WELCOME TO PARAMILITRY HELP WEBSITE. IN THIS POST WE ARE PROVIDING DETAILS OF PENSION SCHEME IN CAPF.
THEIR ARE TWO TYPES OF PENSION SCHEME IN CAPF
- OPS (OLD PENSION SCHEME ) THIS SCHEME IS APPLICABLE FOR EMPLOYEE WHOES APPOITMENT OR ADVERTISEMENT OF RECRUITMENT BEFORE 31 DEC 2003
- NPS ( NEW PENSION SCHEME ) THIS SCHEME IS START FROM 1 JAN 2004
OLD PENSION SCHEME – (OPS)
कर्मचारियों को पुरानी पेंशन OPS के तहत रिटायरमेंट के समय अंतिम मूल वेतन का पचास प्रतिशत तक का निश्चित पेंशन प्रदान किया जाता है। पुरानी पेंशन स्कीम में सरकारी कर्मचारी के सेवाकाल (सर्विस टाइम पीरियड) का कोई असर नहीं पड़ता है। साथ ही OPS में महगाई भत्ता बढ़ने के साथ साथ वेतनमान लागू होने पर वेतन में बढ़ोतरी भी होती है।
इतना ही नहीं पुरानी पेंशन योजना में पेंशन धारक कर्मचारी के निधन पर उसके परिवार (पत्नी या अन्य आश्रित) को पेंशन की राशि प्रदान की जाती है।
Calculation of pension is as under
Average BASIC PAY of last 10 months
Example –
Date of retirement : 31/12/2017
Qualifying service – 33 Years.
Average BASIC PAY – 37,000/-
Pension – 37000 X50/100 = 18,500 as on date + DA AND MEDICAL ALLOWNCE ARE ADDED IN THIS
New Pension Scheme – (NPS)
साल 2004 में नई पेंशन स्कीम को लागू करने से सामान्य भविष्य निधि (GPF) को बंद कर दिया गया है। जीपीएफ में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों 12 -12 प्रतिशत निवेश करते थे। नई पेंशन योजना में कर्मचारियों के मूल वेतन और DA का 10 प्रतिशत हिस्सा काटा जाता है और नियोक्ता द्वारा 14 % प्रतिशत हिस्सा निवेश किया जाता है।
New Pension Scheme में कर्मचारियों के मूल वेतन और DA का 10 प्रतिशत हिस्सा पुरानी पेंशन योजना में जीपीएफ से 2 प्रतिशत कम है। नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को कम लाभ मिलते हैं। यह स्कीम कर्मचारियों को निवेश की मंजूरी प्रदान करता है।
पुरानी पेंशन और नई पेंशन स्कीम में अंतर
ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) | न्यू पेंशन स्कीम (NPS) | |
सुविधा | पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारियों को GPF (General Provident Fund) की सुविधा मिलती है। | न्यू पेंशन स्कीम (NPS)में कर्मचारियों को GPF (General Provident Fund)की सुविधा नहीं दी जाती है। |
कटौती | पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) में पेंशन के लिए सेलरी से कोई कटौती नहीं होती है। | NPS यानी नई पेंशन स्कीम में कर्मचारी की सैलरी से 10% (मूल +DA) की कटौती की जाती है। |
आधारित | ओल्ड पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित पेंशन योजना है। इस पेंशन का भुगतान सरकार की ट्रेजरी द्वारा किया जाता है। | जबकि नई पेंशन योजना (NPS) शेयर बाजार पर आधारित है अर्थात इस स्कीम में कर्मचारियों को बाजार की चाल के आधार पर ही भुगतान किया जाता है। |
भत्ता | पुरानी पेंशन योजना ओपीएस में कर्मचारियों के लिए 6 महीने के बाद मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) लागू किया जाता है। | जबकि न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में 6 महीने के उपरांत मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) लागू नहीं होता है। |
गारंटी | OPS में रिटायरमेंट यानी कर्मचारी के सेवानिवृत होने के दौरान उसके अंतिम मूल वेतन /सैलरी का 50 प्रतिशत निश्चित पेंशन प्राप्त होती है। | OPS के विपरीत NPS में कर्मचारी को रिटायरमेंट के समय निश्चित पेंशन मिलने जैसी कोई गारंटी नहीं है। |
ग्रेच्युटी | OPS में कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद 20 लाख रुपए तक की ग्रेच्युटी मिलती है। | NPS में रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी का कोई स्थायी प्रावधान नहीं है। |
टैक्स | OPS में कर्मचारी के रिटायरमेंट पर GPF के ब्याज पर उसे किसी प्रकार का इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता। | OPS के विपरीत नई पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट पर शेयर बाजार के अनुसार जो भी पैसा मिलेगा,आपको उसपर टैक्स देना होता है। . |
ऐसे मिलता है एनपीएस में एकमुश्त पैसा और पेंशन
नई पेंशन योजना मार्किट रिस्क के अधीन है। कर्मचारियों द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम को इससे बेहतर मन गया है। न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारियों की सेवा अवधि का असर पड़ता है। इस नई स्कीम के तहत कर्मचारियों को उनके रिटायर होने पर कुल जमा राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त हो सकता है।बाकी बचे हुए हिस्से यानी 40 प्रतिशत रकम से कंपनी का एन्युटी प्लान खरीदना होता है और इसपर मिलने वाले ब्याज को हर माह कर्मचारी को पेंशन के रूप में दिया जाता है। यानी आप इसे ऐसे समझ सकते हैं की एनपीएस में एन्युटी की राशि पर आपको मिलने वाली पेंशन निर्भर करेगी।
पुरानी पेंशन और नई पेंशन स्कीम क्या है से सम्बंधित अक्सर किये जाने वाले सवाल (FAQs)
नई पेंशन स्कीम को कब शुरू किया गया ?
नई पेंशन स्कीम की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 से की गयी थी।
क्या नयी पेंशन स्कीम में GPF की सुविधा दी गयी है ?
जी नहीं ! न्यू पेंशन स्कीम में General Provident Fund की सुविधा नहीं दी गयी है।
न्यू पेंशन स्कीम किसपर आधारित है ?
NPS न्यू पेंशन स्कीम शेयर बाजार आधारित है।
पुरानी पेंशन OPS में रिटायर के समय कितनी फीसदी तक पेंशन मिलती है ?
कर्मचारियों को पुरानी पेंशन OPS के तहत रिटायरमेंट के समय अंतिम मूल वेतन का पचास प्रतिशत तक का निश्चित पेंशन प्रदान किया जाता है।